उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शामिल

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में
उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शामिल
Published on

देहरादून : पाकिस्तान में घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के भारतीय सेना के साहसिक कदम को उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा। इसकी जानकारी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी ने एक बयान में कहा है कि उत्तराखंड के मदरसों में अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

शमून कासमी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत की सेना ने गौरव बढ़ाया है, ऐसे में इसको क्यों न हम तमाम बच्चों को पढ़ाएं? इसीलिए इसको मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा गया है ताकि हमारे देश के बच्चे भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पढ़ सकें कि किस तरह से देश की सेना ने देश का गौरव बढ़ाया और पहलगाम में जिन आतंकियों ने कायराना हरकत कर तमाम पर्यटकों की जान ली थी, उनसे किस तरह से बदला लिया गया। शमून कासमी ने कहा कि हमारा मकसद है कि देश की सेना के इस साहसी कदम के बारे में देश के बच्चों को जानना चाहिए। इसी मकसद के साथ इस फैसले को लिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in