शिलॉन्ग/इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अभियुक्त सोनम रघुवंशी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने माना है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में सोनम का साथ देने वाले अन्य अभियुक्तों से भी पूछताछ कर रही है। इन सब के बीच सोनम के भाई ने राजा रघुवंशी के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को दिलासा दी है कि अगर उनकी बहन ने ऐसा काम किया है तो उसे वे खुद सजा दिलवायेंगे। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को वह हथियार भी मिल गया है जिसकी मदद से सोनम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। इस बीच शिलॉन्ग की एक अदालत ने सोनम रघुवंशी और उसके चार अन्य साथियों को बुधवार को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की रिमांड
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बुधवार को बताया कि सोनम को मंगलवार देर रात शिलॉन्ग राज्य लाया गया जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को यहां लाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी अभियुक्तों की 10 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की। इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय आयेे थे और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में ‘भूमिका’ के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। सिम ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए अभियुक्तों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था।
सोनम और राज का आमना-सामना कराया
इस बीच सूत्रों ने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस ने जब वारदात से जुड़े पुख्ता सुबूत सोनम के सामने रखे तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। इसके बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अब मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ डिजिटल सुबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और वॉट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश को सिद्ध करते हैं।
पुलिस को मिले कई अहम सुबूत
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सूबत मिले हैं। पुलिस को वह हथियार भी मिल गया है जिसकी मदद से सोनम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। पुलिस ने खून से सने कपड़ों को भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने सोनम का रेनकोट भी बरामद कर लिया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मेघालय पुलिस सोनम को उसके गृहनगर इंदौर लेकर आ सकती है जहां इस वारदात की कथित तौर पर साजिश रची गयी थी।
परिवार ने सोनम से रिश्ते तोड़े : गोविंद रघुवंशी
इधर सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वे मृतक के परिवार के साथ हैं और अगर उनकी बहन इस मामले में दोषी पायी जाती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह घोषणा भी की कि उनके परिवार ने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं और उसे सजा दिलाने के लिए राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से वे खुद कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अचानक राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचे गोविंद, राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोये। उन्होंने कहा कि मैंने परिवार से माफी मांग ली है।