पति की हत्या के बाद गाजीपुर के बजाय इंदौर पहुंची थी सोनम!

‘ऑपरेशन हनीमून’: सोनम इंदौर में एक रात रुकी, राज से मिली और फिर गयी गाजीपुर, मेघालय पुलिस सोनम को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग रवाना
सोनम और राजा रघुवंशी
सोनम और राजा रघुवंशी
Published on

नयी दिल्ली : मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत राजा रघुवंशी हत्याकांड की कई परतें खोलते हुए दावा किया है कि सोनम शिलॉन्ग से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर नहीं आयी थी बल्कि वह 23 मई को गुवाहटी से इंदौर के लिए निकली और 25 मई को इंदौर पहुंची, जहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली। राज ने उसे उस दिन इंदौर में ही किराये के मकान में ठहराया और अगले दिन कार से उत्तर प्रदेश रवाना कर दिया। गौरतलब है कि राजा की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया है।

trio_sonam-raj_kushwaha_and_raja
सोनम और राजा रघुवंशी के बीच में राज कुशवाहा

साेनम मास्टर माइंड

मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस बीच मंगलवार को सोनम को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है और मेघालय पुलिस सोनम और अन्य तीन अभियुक्तों को लेकर को शिलॉन्ग रवाना हो गयी है।

10061-pti06_10_2025_000259b
साेनम को पटना के फुलवारी शरीफ थाना ले गयी मेघालय पुलिस

इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस के इस दावे से इनकार

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर गुजरते पलों के साथ नये खुलासे हो रहे हैं। हालांकि इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस के इस दावे का खंडन किया है कि सोनम 23 मई को शिलॉन्ग से गाजीपुर नहीं बल्कि गुवाहटी से इंदौर के लिए निकली और 25 मई को इंदौर आयी जहां राज कुशवाहा ने उसे उस दिन किराए के मकान में ठहराया था। मेघालय पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

हनीमून की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली

पुलिस के अनुसार सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर चेरापूंजी के होमस्टे में प्लान बनाया। तीन अभियुक्तों ने राजा को घेरा, विक्की ने चाकू से वार किया, खून से सनी जैकेट मिली, जो सोनम ने हत्यारे को दी थी। हालांकि राज कुशवाहा के परिवार का दावा है कि वह निर्दोष है, सोनम से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन मेघालय पुलिस का दावा है कि यह अपराध सोचे समझे प्लान के तहत किया गया। पुलिस को सोनम पर शक इसलिए भी हुआ कि उसने हनीमून की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली।

रेनकोट और सीसीटीवी फुटेज से खुले राज!

इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने एक टीम बनायी थी जिसमें 120 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 20 विशेष अधिकारी भी शामिल थे। इस टीम ने जांच के दौरान 42 सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जिससे पूरी वारदात की कड़ियां जुड़ीं। सूत्रों के अनुसार मेघालय पुलिस को तीन और चार जून को ही सोनम के हत्या में शामिल होने के बारे में पता चल गया था क्योंकि मौके से जो जैकेट मिली थी वह हत्यारे आकाश की थी और वहीं जो रेनकोट मिला था वह सोनम का था। सोनम ने ही यह रेनकोट आकाश को दिया था जो दाग लगने की वजह से आकाश ने मौके पर ही फेंक दिया था। इसके अलावा हत्या के बाद सोनम मौका ए वारदात से 10 किलोमीटर दूर तीनों अभियुक्तों के साथ बातचीत करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई थी।

सोशल मीडिया पोस्ट से शक गहराया

बताया जाता है कि राजा रघुवंशी पर पहला वार विशाल ने किया था। इसके बाद आकाश ने भी राजा पर वार किये। तब सोनम ने उन्हें कहा था कि इसे मार डालो। यह भी कहा जा रहा है कि राजा रघुवंशी को खाई में धक्का देने में सोनम भी शामिल थी हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। पति की हत्या के तुरंत बाद सोनम ने राजा रघुवंशी के फोन से उसके सोशल मीडिया एकाउंट से 2 बजकर 15 मिनट में एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- सात जन्मों का साथ है। मेघालय पुलिस के अनुसार ये जांच को भटकाने की साजिश थी। यह पोस्ट उसने यह दिखाने के लिए की थी ताकि परिवार के लोग समझें कि राजा रघुवंशी अभी जिंदा है।

अनसुलझा सवाल : हत्या के बाद सोनम इंदौर क्यों आयी?

गाजीपुर में आत्मसमर्पण करने के बाद सोनम ने बताया था कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर मेघालय से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लाया गया लेकिन पुलिस के अनुसार ये सरासर झूठ है। हत्या के बाद 23 मई को ही सोनम शिलॉन्ग से गुवाहटी गयी और फिर वहां से इंदौर के लिए ट्रेन पकड़ी। वह 25 मई को इंदौर पहुंची, सीधे राज कुशवाहा से मिली। राज ने उस रात उसे इंदौर में ही एक किराए के कमरे में ठहराया। इसके बाद अगले दिन राज ने एक ड्राइवर के साथ सोनम को कार से उत्तर प्रदेश भेज दिया। जहां वो अलग-अलग ठिकानों पर रही। दूसरी तरफ इंदौर में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद दबाव बढ़ने लगा था। ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि सोनम ने भी पुलिस के पास जाने का फैसला किया। वह वाराणसी से गाजीपुर पहुंची और खुद को ड्रग्स दिये जाने और दूसरी बातों का दावा किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in