ऑपरेशन कोरल शील्ड में बड़ी सफलता, म्यांमार के 8 मछुआरे गिरफ्तार

संदिग्ध विदेशी मछुआरों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
ऑपरेशन कोरल शील्ड में बड़ी सफलता, म्यांमार के 8 मछुआरे गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : स्थानीय मछुआरों से 1 दिसंबर 2025 को उत्तर अंडमान द्वीप समूह के निर्जन पश्चिमी तट क्षेत्र में संदिग्ध विदेशी मछुआरों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद उत्तर एवं मध्य अंडमान जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन कोरल शील्ड” प्रारंभ किया गया। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना कालीघाट, आउट पोस्ट किशोरीनगर, पुलिस थाना मायाबंदर, पुलिस थाना डिगलीपुर के पुलिस कर्मियों के साथ आईआरबीएन, पुलिस मरीन फोर्स तथा होमगार्ड स्वयंसेवकों की कई संयुक्त एंटी-पोचिंग टीमों को तुरंत संदिग्ध क्षेत्र में तैनात किया गया। टीमों द्वारा चिह्नित द्वीपीय क्षेत्रों और समीपवर्ती समुद्री मार्गों में लगभग 50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगातार गश्त एवं व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 2 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने कालीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेमई गोपे के पास एक इंजन चालित डिंगी को रोका तथा उसमें सवार म्यांमार के 2 मछुआरों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 800 किलोग्राम समुद्री ककड़ी एवं अन्य जीवनोपयोगी सामग्री बरामद की। कुछ आरोपित शिकारियों के घने जंगलों की ओर फरार हो जाने के बाद पुलिस द्वारा तत्काल व्यापक और सतत जंगल खोज अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत स्थानीय मछुआरा समुदाय के सहयोग एवं खुफिया सूचनाओं के आधार पर दो सप्ताह तक निरंतर ट्रैकिंग एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और दुर्गम जंगलों में लगभग 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करते हुए टीम ने असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ता का परिचय दिया। अभियान के दौरान 16 दिसंबर 2025 को करेन नाला क्षेत्र से तीन और 17 दिसंबर 2025 को नप्पी गोपे क्षेत्र से तीन अन्य शिकारियों को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार चालू वर्ष में उत्तर एवं मध्य अंडमान जिला पुलिस द्वारा कुल 45 मछुआरों को गिरफ्तार करते हुए छह डिंगियां जब्त की गई हैं तथा लगभग 1500 किलोग्राम समुद्री खीरा बरामद किया गया है। यह अभियान कालीघाट थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिबेंदर नाथ हालदार के समन्वय में तथा डिगलीपुर एसडीपीओ अंकित यादव के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया, जो अंडमान एवं निकोबार पुलिस की “संरक्षण” पहल का हिस्सा है। पुलिस ने सतर्क मछुआरों की सराहना करते हुए समुद्री जैव विविधता की रक्षा, अवैध घुसपैठ रोकने और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस थाना या 100, 112 एवं 03192-273344 नंबर पर दें, सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in