भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भूकंप प्रभावित म्यांमार दो नौसैन्य जहाज भेजे

सेना के 118 सदस्यीय ‘फील्ड हॉस्पिटल’ के साथ एनडीआरएफ के 80 कर्मियों की टीम भी भेजी गयी
29031-pti03_29_2025_000101b
राहत टीम रवाना होने के लिए तैयार
Published on

नयी दिल्ली : भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए अपने प्रयासों को तेज करते हुए पड़ोसी देश में दो नौसैन्य जहाज भेजे हैं जबकि एक ‘फील्ड हॉस्पिटल’ को हवाई मार्ग से वहां पहुंचाया जा रहा है। भारत साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 80 कर्मियों की टीम भी भेज रहा है।

29031-pti03_29_2025_000196b
सेना के जवानों की राहत सामग्री के साथ रवाना होने की तैयारी

दो और भारतीय नौसैन्य जहाज म्यांमार पहुंचेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैन्य जहाज वहां पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) को विमान के माध्यम से भेजे जाने के अलावा आगरा से 118 सदस्यों वाला एक ‘फील्ड हॉस्पिटल’ भी भेजे जाने की संभावना है।

29031-pti03_29_2025_000044b
एनडीआरएफ की राहत टीम

राहत टीम में खोजी कुत्ते भी

‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत एनडीआरएफ के 80 कर्मियों को पड़ोसी देश को सहायता प्रदान करने के लिए मजबूत कंक्रीट कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े, प्लाज्मा कटिंग मशीन जैसे भूकंप बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया जा रहा है। टीम खोजी कुत्तों को भी साथ ले जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in