"पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी" - राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
"पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी" - राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान
Published on

नई दिल्ली - भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें नौ ठिकानों को सटीक हमलों के जरिए नष्ट किया गया। अब इस अभियान की सफलता के बाद सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया। हालांकि बैठक समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके तुरंत बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई है—ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और आगे भी जारी रह सकता है।

अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर

केंद्र सरकार द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक अब समाप्त हो चुकी है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं को स्थिति की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और सीमा पर हालात तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। इस दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में अनुपस्थिति को मुद्दा बनाया। इसके अलावा, मीडिया में राफेल को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उन पर भी सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

रक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता

इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जे पी नड्डा और निर्मला सीतारमण शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में भाग लिया। इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

ये विपक्षी नेता भी रहे शामिल

बैठक में अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास भी शामिल थे। इसके अलावा, जद (यू) के संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस बैठक में मौजूद थे।

किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी राजनीतिक दलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देना चाहती है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य ठिकाना बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल हैं।

किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। इससे पहले सरकार ने पहलगाम हमले के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी देने के लिए 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in