‘ऑपरेशन सिंदूर’: दो बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद पर वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए रवाना

पहला दल जापान और दूसरा दल यूएई के लिए रवाना
operation_sindoor_ delegation
संजय झा के नेतृत्व में पहला दल जापान रवाना
Published on

नयी दिल्ली : आतंकवाद पर वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए भारतीय सांसदों और पूर्व राजदूतों का एक दल बुधवार सुबह और एक रात को रवाना हो गया। पहला दल जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान के लिए रवाना हुआ दूसरा संयुक्त राज्य अमीरात के लिए शिवसेना के युवा सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में रवाना हुआ।

इन देशों की यात्रा करेंगे

संजय झा के दल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, ब्रज लाल ,प्रधान बरूआ, हेमांग जोशी हैं तो केरल से सीपीएम के जॉन ब्रिटा और तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार हैं। सलमान खुर्शीद मोदी सरकार की अपनी पसंद हैं कांग्रेस ने जो चार नाम सरकार को भेजे थे उनमें सलमान खुर्शीद का नाम नहीं था। यह प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा। श्रीकांत शिंदे के दल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्रा, बीजू जनता दल सांसद सस्मित पात्रा, आईयूएमएल के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर, पूर्व विदेश राज्यमंत्री और पूर्व भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया, और पूर्व राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं। ये दल संयुक्त राज्य अमीरात, ,लाइबेरिया, कांगो , सियरा लियोन जायेगा।

पाकिस्तान के आतंकवादी इतिहास के सुबूत पेश करेंगे

ये दल वहां के सांसदों, बुद्धिजीवियों , मीडिया , समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों और भारतीय समाज के लोगों से मिलेंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम आतंकवादी हमला और दुनिया भर की आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ होने जैसे विषय सुबूत सहित उनके सामने रखेंगे। भारत को ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा सिंधु जल समझौता क्यों स्थगित करना पड़ा ये सब बतायेंगे। सीमा पार आतंकवाद, पाकिस्तान के 40 साल के आतंकवादी इतिहास को सुबूतों सहित से विदेशों में पेश करेंगे। सात में से तीन प्रतिनिधि मंडलों को भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को लगभग दो घंटे समझाया था कि उनको विदेश में जा कर क्या करना है।

सात प्रतिनिधिमंडल 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा करेंगे

गौरतलब है कि आठ अनुभवी राजनयिकों सहित 59 सदस्यों वाले सात प्रतिनिधिमंडल 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा पर जा रहे हैं। संजय झा और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलों के रवाना होने के एक दिन बाद (22 मई को) कनिमोझी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल पहले रूस का दौरा करेगा और 7 जून तक स्पेन में अपना प्रवास समाप्त करेगा। उनके कार्यक्रम में लातविया, स्लोवेनिया और ग्रीस भी शामिल हैं। सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को कतर के लिए रवाना होगा और बाद में मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को सबसे पहले गुयाना जायेगा तथा उसके बाद अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का भी दौरा करेगा। रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को रवाना होगा और यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा। इसी प्रकार, बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भी 24 मई को सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के लिए रवाना होने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in