

महेशतल्ला : बजबज ट्रंक रोड पर रामपुर जयश्री के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम राशिद जाना है। वह ब्रेस ब्रिज का रहने वाला था। महेशतल्ला की ओर से कोलकाता की ओर एक दस पहिया तेल टैंकर जा रहा था। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे 2 लोगों को रामपुर जयश्री के पास टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक सड़क पर गिर गया। इसके बाद ट्रैंकर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि दूसरा स्कूटी पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को लहूलुहान अवस्था में बेहला के विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर राशिद को मृत करार दिया गया। दूसरे का उपचार जारी है। पुलिस टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है।