

रवींद्रनगर : महेशतल्ला के रवींद्रनगर के आकड़ा फाटक में गत 11 जून को एक फल वाले को ठेला पर दुकान नहीं लगाने को केंद्र कर दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राहुल सिंह है। वह रवींद्रनगर के आकड़ा फाटक का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त को उसके मोबाइल फाेन का लोकेशन ट्रैक कर हावड़ा के शिवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। डाययंड हार्बर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट ने अभियुक्त को जमानत पर रिहा कर दिया। यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले में दोनों पक्षाें से करीब 50 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी। यहां उल्लेखनीय है कि दो गुटाें में झड़प को रोकने के दौरान कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे।