मणिपुर के कामजोंग में एक उग्रवादी गिरफ्तार

जाने क्या है पूरा मामला
मणिपुर के कामजोंग में एक उग्रवादी गिरफ्तार
Published on

इंफाल : मणिपुर के कामजोंग जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी को गुरुवार को कासोम खुल्लेन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारेत नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये उग्रवादी के पास से नौ एमएम की एक पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया गया है। सुरक्षा बलों ने एक अन्य अभियान के दौरान शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले की पंगेई नेपाली बस्ती और उसके आसपास के इलाके से दो आग्नेयास्त्र, तीन हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in