मोबाइल खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर पर लाखों की ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

विधाननगर पुलिस ने युवक को हावड़ा में दासनगर से पकड़ा
गिरफ्तार अभियुक्त की तस्वीर
गिरफ्तार अभियुक्त की तस्वीर
Published on

हुगली : मोबाइल खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में विधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने कोन्नगर के रहने वाले एक युवक को हावड़ा के दासनगर से गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम सौमिक भट्टाचार्य है। वह लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेज लेकर महंगे मोबाइल फोन खरीदने के बाद बेच देता था और लोग उसकी ईएमआई भरने को मजबूर हो जाते थे। इस गिरफ्तारी के बाद एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौमिक कई वर्षों से धोखाधड़ी का यह धंधा चला रहा था। कोन्नगर, हुगली, हावड़ा, विधाननगर और कोलकाता समेत विभिन्न इलाके के दर्जनों लोग उसके शिकार हो चुके हैं।

उत्तरपाड़ा कन्हाईपुर के निवासी अरूप दे ने बताया कि वह भी इस ठगी का शिकार हुआ है। उसके नाम पर एक लाख तीस हजार रुपये का महंगा मोबाइल फोन लोन पर खरीद लिया गया, जबकि उन्हें न तो फोन मिला और न ही लोन की रकम। अरूप के अनुसार, सौमिक ने पहले उनसे संपर्क कर लोन दिलाने की बात कही। फिर उन्हें एक दिन डानकुुनी में एक मोबाइल दुकान पर ले जाकर दस्तावेज लेकर मोबाइल लिया गया और यह भरोसा दिया गया कि कुछ ही दिनों में लोन की रकम मिल जाएगी। मगर बाद में अरूप के मोबाइल पर ईएमआई कटने के संदेश आने लगे। कोन्नगर की रहने वाली मौमिता सिंह ने भी आपबीती बतायी। इस घटना को लेकर कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन दास ने कहा कि सौमिक पहले नवग्राम में रहता था, कुछ साल पहले कोन्नगर में फ्लैट खरीदकर आया। उसके खिलाफ पहले भी ऐसे आरोप सामने आए थे। वह हाई-फाई जीवनशैली जीता था, जो ईमानदारी की कमाई से संभव नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में बिधाननगर सिटी पुलिस के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में एक महिला शुक्ला परेल ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in