सांसद की पहल पर बजबज दो ब्लॉक में स्पीड बोट प्रदान की गयी

बजबज दो नंबर ब्लॉक के सभापति बुचान बनर्जी बोट की पूजा करते हुए
बजबज दो नंबर ब्लॉक के सभापति बुचान बनर्जी बोट की पूजा करते हुए
Published on

बजबज : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल पर जिला सिविल डिफेंस विभाग की ओर से बजबज दो ब्लाॅक को एक स्पीड बोट प्रदान की गयी। इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है। इससे इलाके के आम लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। बजबज दो ब्लॉक के सभापति बुचान बनर्जी ने कहा कि इलाके में चार अंचल गंगा के किनारे हैं जहां अधिकतर डूबने की घटनांए होती रहती हैं। इसके बाद दूसरी जगह से स्पीड बोट मंगवाने में काफी समय लग जाता था। बता दें कि कुछ दिन पहले इलाके में कई बच्चे डूब गए थे। सांसद को सूचना देने के बाद इलाके में एक स्पीड बोट मुहैया करवायी गयी। इसके बाद इलाके में कोई भी हुगली नदी में होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान और मछुआरों के बीच जागरूकता लाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। बुधवार को स्पीड बोट को लांच किया गया। बोट के आने से इलाके के लोगों में खुुशी का माहौल है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in