विधायक की पहल पर ग्रामीण अस्पताल में हो रही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था

उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए दिये दो नये वाटर कूलर
विधायक की पहल पर ग्रामीण अस्पताल में हो रही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कालचीनी : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी के उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं मरीजों के परिजनों के लिए कालचीनी के विधायक विशाल लामा ने एक विशेष पहल की है। विधायक की पहल पर ग्रामीण अस्पताल में स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। बुधवार को विधायक ने ग्रामीण अस्पताल में दो नए वाटर कूलर प्रदान किए हैं, इससे अस्पताल में स्वच्छ जल की समस्या का निवारण होने जा रहा है। इससे मरीजों तथा उनके परिजन भी काफी खुश हैं। मालूम हो कि कालचीनी का उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल कालचीनी ब्लॉक का एकमात्र ग्रामीण अस्पताल है, रोजाना कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों से हजारों की तादाद में लोग यहां अपना इलाज कराने आते हैं। ऐसे तो ग्रामीण अस्पताल में मरीजों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है लेकिन यहां पानी की समस्या सबसे गंभीर समस्या थी। लंबे समय से ग्रामीण अस्पताल में आने जाने वाले मरीज और मरीजों के परिजनों की शिकायत रही है कि यहां शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। लोगों को बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ता था। इसको लेकर कई बार लोग अपनी नाराजगी दिखाते हुए गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं। इधर अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और मरीजों के परिजनों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए कालचीनी के विधायक विशाल लामा ने पहल की और अस्पताल में स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है। इस विषय पर कालचीनी के विधायक विशाल लामा ने कहा कि उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में लंबे समय से लोगों को पानी की समस्या थी। पेशेंट पार्टियों से हमें इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद हमने यहां के अधिकारियों से बातचीत की और दो वाटर कूलर फ्रीजर आरो की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को इससे फायदा हो और स्वच्छ एवं शुद्ध और गर्मी में लोगों को ठंडा पानी मिले। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण अस्पताल पूरे कालचीनी ब्लॉक में एकमात्र ग्रामीण अस्पताल है। ब्लॉक के दुर्गम बक्सा पहाड़ से लेकर भूटान सीमावर्ती जयगांव तक के मरीज यहां अपना इलाज कराने आते हैं। तमाम मरीजों के लिए यह काफी लाभदायक होगा यही सोचकर मैंने यह व्यवस्था की। हमें पूरा विश्वास है कि हमने जो मशीन दी है अगर ठीक-ठाक से इसे मेंटेन कर रखा जाए तो यहां पानी की समस्या और नहीं होगी। सभी को फिल्टर और स्वच्छ और ठंडा पानी मिलेगा। वहीं विधायक की पहल की मरीज व मरीजों के परिजनों ने भी प्रशंसा की है। कालचीनी ब्लॉक के सेंट्रल डुआर्स हातीमारा इलाके के एक मरीज के परिजन ने कहा कि अस्पताल में हम जब भी आते हैं यहां पानी की दिक्कते होती है, स्वच्छ पेयजल मिलता नहीं है, बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ता है। विधायक की पहल पर दो नए वाटर कूलर दिए गए हैं इससे लोगों को काफी फायदा होगा और पानी की समस्या भी दूर होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in