कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत को सभी एकादशी में श्रेष्ठ माना जाता है। कहते हैं कि जो कोई भी निर्जला एकादशी का व्रत रखता है उसे सालभर की सभी एकादशी का फल प्राप्त होता है। एकादशी का व्रत रखने से श्री हरि अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। इसके साथ ही अगर निर्जला एकादशी के दिन कुछ विशेष ज्योतिषि उपायों को अपनाया जाएं तो भगवान विष्णु जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं।