

भुवनेश्वरः ओडिशा उच्च न्यायालय समेत कई अदालतों के अधिकारियों को बृहस्पतिवार को धमकी भरे गुमनाम ईमेल मिलने से न्यायिक कार्यवाही बाधित हुई। अधिकारियों ने बताया कि परिसर को नुकसान पहुंचाने की धमकी वाले इन ईमेल के प्राप्त होने के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को ओडिशा भाषा में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें प्रेषक ने कटक, संबलपुर और देवगढ़ स्थित जिला न्यायाधीश अदालतों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “कई अदालतों को परिसर को नुकसान पहुंचाने की धमकी भरा एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गहन जांच शुरू की।”
हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाईबी खुराना ने बताया, “एहतियात के तौर पर पुलिस जांच कर रही है और सभी संबंधित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।” उन्होंने जनता से न घबराने और सुरक्षा बनाए रखने तथा जांच में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। सूत्रों के अनुसार, ईमेल में दावा किया गया था कि कटक, संबलपुर और देवगढ़ के जिला न्यायालयों के परिसरों में विस्फोटक रखे गए हैं।
उच्च न्यायालय को हालांकि ऐसा कोई धमकी भरा ईमेल नहीं मिला लेकिन फिर भी पुलिस ने कटक स्थित उच्च न्यायालय परिसर को खाली करा दिया है और खोजी कुत्तों, बम निरोधक दस्ते और अतिरिक्त कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान में जुटी है।
प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए गहन तलाशी की जा रही है। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध उपकरण या वस्तु नहीं मिली।