ओडिशा में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू

सरकार ने राज्य में सभी जिलाधिकारियों को दियो निर्देश
ओडिशा में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू
Published on

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, तटीय सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश जारी किए हैं तथा राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने की प्रक्रिया में समन्वय स्थापित करने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया है। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि हमने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्रवासियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसी भी विदेशी नागरिक को ओडिशा में बिना वैध दस्तावेजों के रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी बांग्लादेशी या विदेशी नागरिक को काम पर न रखें। सरकार इस मामले में कड़ा रुख अपना रही है।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in