नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकतः वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई

वायरल वीडियो में एक संस्थान के छात्र और छात्रा आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं।
नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकतः वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई
Published on

गाजियाबादः नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के सिलसिले में गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वायरल सीसीटीवी फुटेज 24 नवंबर को दुहाई से मुरादनगर स्टेशन तक की यात्रा के दौरान का है जिसमें दुहाई स्थित एक संस्थान के छात्र और छात्रा आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं और पास की सीट खाली हैं।

उसने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। मुख्य सुरक्षा अधिकारी दुष्यंत कुमार ने ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि ऋषभ कुमार ने ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज का दुरुपयोग करते हुए अपने मोबाइल फोन से अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सार्वजनिक कर दिया, जिससे कथित रूप से नमो भारत सेवा की छवि खराब हुई है।

छात्र-छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ऋषभ कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे छात्र और छात्रा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रेन से लेकर बसों में युवा जोड़े की अश्लील हरकतों के वीडियो वायरल होते रहे हैं। खास कर युवा लोगों में सामाजिक व्यवहार की समझ कम होती जा रही है जिससे वैसी हरकतें वे सार्वजनिक जगहों में करते हैं। पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकतः वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई
बेटे का था जन्मदिन, सड़क पर कर दी ऐसी करतूत, पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in