एनआरआई कोटा मेडिकल दाखिला मामले में ईडी का बड़ा रेड | Sanmarg

एनआरआई कोटा मेडिकल दाखिला मामले में ईडी का बड़ा रेड

ED

राज्य के विभिन्न निजी मेडिकल कॉलेजों में ईडी की छापेमारी से हड़कंप

बजबज, सॉल्टलेक, दुर्गापुर, बीरभूम और हल्दिया में हुई छापेमारी

निजी मेडिकल कॉलेजों के कर्णधारों के घरों में भी चल रही जांच

सन्मार्ग संवाददाता, कोलकाता : मंगलवार की सुबह राज्य में एक बार फिर ईडी अधिकारी एक्शन मोड में नजर आए। राज्य के विभिन्न निजी मेडिकल कॉलेजों के दाखिले में एनआरआई कोटा के तहत घोटाले में सॉल्टलेक सहित राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में ईडी अधिकारियों ने मैराथन छापामारी अभियान चलाया। ईडी के अधिकारियों के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे। ईडी अधिकारियों ने सॉल्टलेक, बजबज, हल्द‌िया, बीरभूम, दुर्गापुर, झाड़ग्राम सहित विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में छापेमारी की। मेडिकल कॉलेजों के अलावा कई अधिकारियों के कर्णधाराें के आवास पर भी छापेमारी की गयी। आरोप है कि मेडिकल कॉलेजों के दाखिले में एनआरआई कोटा का दुरुपयोग किया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा में कई लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर डॉक्टरी की डिग्री प्राप्त की है। यह शिकायत पहले ही ईडी के पास आयी थी। एनआरआई छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेजों में संरक्षित सीटों में फर्जीवाड़ा के आरोप की ईडी जांच कर रहा है।

सॉल्टलेक इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में दर्ज हुई थी शिकायत : सूत्रों के अनुसार, गत अप्रैल महीने में सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उक्त शिकायत के आधार पर ईडी जांच कर रहा है। शिकायत में बजबज के मेडिकल कॉलेजों के अलावा हल्द‌िया, दुर्गापुर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के नाम शामिल हैं। एफआईआर में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं।

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर