बैंक खाते में अब जोड़ सकते हैं 4 नॉमिनी, लागू हुआ नया कानून

बैंक खाते में अब जोड़ सकते हैं 4 नॉमिनी, लागू हुआ नया कानून
Published on

नई दिल्ली: अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो ये जान ले कि उससे जुड़ा एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नागरिकों की सुरक्षा और उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लोकसभा ने बैंकिंग कानून बिल,2024 पास कर दिया है। इस बिल के पास होने के बाद अब खाताधारकों को अपने खातें में अधिकतम चार नॉमिनी रखने की अनुमति दी जाएगी। नॉमिनी में अधिक व्यक्तियों की संख्या का उद्देश्य बिना दावे वाली राशियों को कम करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जमाकर्ताओं के पास एक या एक से अधिक नॉमिनी रखने की सुविधा होगी और लॉकर धारकों के पास केवल क्रमिक रूप में नॉमिनी रखने का ऑप्शन होगा।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, " भारत का बैंकिंग क्षेत्र राष्ट्र के लिए महत्वपर्ण है। हम एक भी बैंक को संघर्ष नहीं करने दे सकते। 2014 से हम इस बात को लेकर बेहद सतर्क रहे हैं कि बैंक ‌स्थिर रहें। हमारा इरादा अपने बैंकों को सुरक्षित, ‌स्थिर और स्वस्‍थ रखना है और 10 साल से हर कोई इसका नतीजा देख रहा है, जिससे अर्थव्यवस्‍था को फायदा हो रहा है। आज बैंकों को पेशेवर तरीके से चलाया जा रहा है। मेट्रिक्स स्वस्‍थ हैं, इसलिए वे बाजार में जा सकते हैं, बॉन्ड और ऋण जुटा सकते हैं। अपने व्यवसाय उसी के अनुसार चला सकते हैं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in