OYO में नहीं जा पाऐंगे अब Unmarried कपल

OYO में नहीं जा पाऐंगे अब Unmarried कपल
Published on

नई दिल्ली – होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी OYO ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। OYO में अब से गैर शादीशुदा जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन नहीं होगी। OYO ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है जो नए साल में प्रभावी हो जाएगी। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से कर दी। प्रेमी जोड़ें जो अपना कपल टाइम साथ में बिताने के लिए OYO का रुख करते थे उनके लिए यह खबर अच्छी नहीं है।

देना होगा सर्टिफिकेट….

ओयो कि रिवाइज्ड पॉलिसी के तहत अब सभी जोड़ों को चेक इन के समय अपने रिश्ते का वैलिड सबूत पेश करने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है। ओयो ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से यह लागू करने का निर्देश दिया है। जमीनी स्तर पर मिलने वाली रिएक्‍शन के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को स्‍थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in