अब पेशेवर मुक्केबाजी में हाथ आजमायेगी सिमरनजीत कौर

सिमरनजीत इस साल पेशेवर बनने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज
अब पेशेवर मुक्केबाजी में हाथ आजमायेगी सिमरनजीत कौर
Published on

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ने अब पेशेवर मुक्केबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया है। एशियाई चैंपियनशिप की दो बार की पदक विजेता 29 साल की सिमरनजीत ने तोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने पूर्व अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज रॉय जोन्स जूनियर और भारतीय पेशेवर मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा से अनुबंध करके पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़ने का फैसला किया। मार्च में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 65 किग्रा वर्ग में उप विजेता रहीं सिमरनजीत इस साल पेशेवर बनने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज है। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता निशांत देव और अमित पंघाल पेशेवर सर्किट से जुड़ चुके हैं। इससे पहले 2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह, विकास कृष्ण, सरिता देवी और नीरज गोयत भी पेशेवर बन चुके हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in