अब 5 की जगह तीन मैचों की टी-20 शृंखला खेेलेंगे बांग्लादेश-पाकिस्तान

भारत के साथ सैन्य टकराव के बाद बांग्लादेश के पाकिस्तानी दौरे का शेड्यूल बदला
अब 5 की जगह तीन मैचों की टी-20 शृंखला खेेलेंगे बांग्लादेश-पाकिस्तान
Published on

इस्लामाबाद : बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहले से तय 5 की जगह 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दुबई में मंगलवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष से मुलाकात की जिसके बाद कार्यक्रम में संशोधन किया गया। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इस महीने तीनों मैचों की मेजबानी करेगा। इन मैचों की तारीख हालांकि अभी तय नहीं की गई हैं। पिछले महीने दोनों देशों ने 25 मई से 3 जून तक पांच टी-20 मैच खेलने पर सहमति जताई थी, जिसमें से पहले दो मैच फैसलाबाद में खेले जाने थे।

भारत में पहलगाम आतंकी हमले के कारण दोनों देशाें के बीच सैन्य टकराव के बाद पीसीबी को अपने प्रमुख घरेलू टी-20 टूर्नामेंट (पाकिस्तान सुपर लीग) के कार्यक्रम को संशोधित करना पड़ा। इसका फाइनल अब 25 मई को खेला जायेगा। पीएसएल की तारीखों के आगे बढ़ने के बाद इस टी-20 शृंखला के आयोजन पर संदेह था। बांग्लादेश अभी यूएई के दौरे पर है। टीम को बुधवार को तीसरा और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in