

नई दिल्ली - बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। इस बयान का हर जगह विरोध किया जा रहा है। 18 फरवरी मंगलवार को विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि, " महाकुंभ अब महाकुंभ नहीं बल्कि 'मृत्युकुंभ' में बदल गया है।"
ममता बनर्जी ने अपने भासन में यूपी की सरकार और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ये सब कहा।इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी को कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन आम आदमी भीड़ में मर रहा है। अब तक इतने लोगों की जान चली गई फिर भी यह लोग प्रचार में लगे हैं।
विधानसभा में अपने भासन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक हितों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा के विधायक ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें विधानसभा में बोलने की इजाजत नहीं है। अपने भासन में उन्होंने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी से शिकायत करूंगी कि उनके विधायक मुझ पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से मिलीभगत करने का आरोप लगा रहे हैैं। ममता ने दावा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि मेरा संबंध बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से है तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।