
हुगली : प्रभु जगन्नाथ के पूजा अर्चना करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि अपराधियों को सह मिल रहा है, इसलिए इस तरह के अपराध हो रहे हैं। आरजीकर मेडिकल कॉलेज में बाहरी लोग प्रवेश करते थे ।इस बार लॉ कॉलेज में यही हुआ। इसलिए कॉलेज में सुरक्षा कहा है। कल्याण ने मानसिक विकृति कहा,लेकिन मैं कहता हूं ,यह एक सामाजिक महामारी है। इसका इलाज संभव नहीं है। बल्कि जो लोग इस तरह कर रहे हैं उन्हें कही न कही से मौन समर्थन दिया जा रहा है। निंदा करने से कुछ नहीं होगा। ठोस करवाई की जरूरत है।