उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया व जापान के कान हुए खड़े

मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी तट की ओर से दागी गईं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि वे कितनी दूर तक गईं।
उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया व जापान के कान हुए खड़े
Published on

सियोलः उत्तर कोरिया ने समुद्र में रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि सेना को सुबह सात बजकर 50 मिनट पर उत्तर कोरिया की राजधानी के इलाके से कई बैलिस्टिक मिसाइलें प्रक्षेपित किए जाने का पता चला। बयान में कहा गया कि मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी तट की ओर से दागी गईं, लेकिन यह नहीं बताया कि वे कितनी दूर तक गईं।

‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि उन्होंने अपनी निगरानी व्यवस्था को मजबूत कर लिया है और उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों के संबंध में अमेरिका व जापान के साथ लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

जापान हुआ सतर्क

जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी उत्तर कोरिया द्वारा संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण किए जाने की सूचना दी है। इस प्रक्षेपण के कारण किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की आगामी कांग्रेस (पार्टी की सर्वोच्च स्तर की बैठक) से पहले हथियारों का प्रदर्शन करने की ताजा घटना है।

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया व जापान के कान हुए खड़े
अमेरिकी धरती पर लाए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, हाथों में दिखी हथकड़ी

दुनिया को दिखा रहा अपनी रक्षा तैयारियां

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया कांग्रेस से पहले रक्षा क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां दिखाने के लिए हथियार परीक्षणों में तेजी ला सकता है। पर्यवेक्षक इस बात पर नजर रख रहे हैं कि क्या उत्तर कोरिया अमेरिका के प्रति कोई नयी नीति निर्धारित करेगा और लंबे समय से ठप पड़ी वार्ता को फिर से शुरू करने के उसके आह्वान पर प्रतिक्रिया देगा। यह प्रक्षेपण दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शिखर वार्ता के लिए चीन रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुआ। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने समुद्र में लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइल दागी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in