नार्थ बंगाल : मृतकों की संख्या 30 हुई, कई लोग लापता

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, उत्तर बंगाल में स्थिति पर नजर रख रही हूं
नार्थ बंगाल : मृतकों की संख्या 30 हुई, कई लोग लापता
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नार्थ बंगाल में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गयी है जबकि अभी भी कई लोग लापता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य के उत्तरी भाग में भूस्खलन प्रभावित जिलों की स्थिति पर खुद नजर रख रही हैं। सीएम दो दिनों से नार्थ बंगाल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। राहत कार्यों की समीक्षा कर रही हैं। ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रशासन का हर अंग जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े होने के एकमात्र उद्देश्य के साथ काम में जुटा हुआ है। उत्तर बंगाल में रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग लापता हो गए।

प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को दिलाया भरोसा
प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को दिलाया भरोसा

प्रकृति के प्रकोप ने बड़ी कठिनाई पैदा की है, लेकिन हमारा सामूहिक संकल्प यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे : सीएम ममता बनर्जी सोमवार से सिलीगुड़ी में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हूं और यह सुनिश्चित करूंगी कि हर आवश्यक कदम करुणा, तेज गति और जवाबदेही के साथ उठाया जाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रकृति के प्रकोप ने बड़ी कठिनाई पैदा की है, लेकिन हमारा सामूहिक संकल्प यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार परित्यक्त महसूस न करे और कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे।’ उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी में जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आज क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा ताकि संपर्क बिना किसी देरी के बहाल किया जा सके।’ममता बनर्जी ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाइफ जैकेट वितरित किए गए हैं।

एक नजर इस पर

उत्तर बंगाल में स्थिति पर नजर रख रही हूं : सीएम

हर आवश्यक कदम करुणा, तेज गति और जवाबदेही के साथ उठाया जाए

क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य आज से शुरू

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाइफ जैकेट वितरित किये जा रहे हैं

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in