जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करना वर्जित फिर भी हेमा मालिनी ने किया प्रवेश, जाने क्या है पूरा मामला

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करना वर्जित फिर भी हेमा मालिनी ने किया प्रवेश, जाने क्या है पूरा मामला
Published on

नई दिल्ली - मथुरा लोकसभा सीट से सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ सोमवार को धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में, वह पुरी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं, और मंदिर से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि एक्ट्रेस का मंदिर में प्रवेश अवैध था। इस मामले में पुरी के स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या है आरोप ?

सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में दायर शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि हेमा मालिनी ने धार्मिक नियमों का उल्लंघन किया है। श्री जगन्नाथ सेना ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया है कि हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और उनकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी, इसलिए उनके द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है। संगठन का कहना है कि उनका जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश अवैध है।

क्या कहना है जगन्नाथ सेना ?

श्री जगन्नाथ सेना के मुख्य प्रियदर्शन पटनायक ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है। यदि जगन्नाथ मंदिर में इंदिरा गांधी को नहीं जाने दिया गया तो फिर हेमा मालिनी को कैसे मंदिर में प्रवेश दिया गया है।

संबित पात्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग

पुरी के सांसद संबित पात्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है, क्योंकि वह सबकुछ जानते हुए भी हेमा मालिनी के साथ मंदिर में गए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह मथुरा से पुरी होली खेलने आई थीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in