

हुगली : बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये किसी को भी रेलवे की जमीन से हटाने नहीं दिया जाएगा। सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता ने बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 की अवनी पल्ली रेल कॉलोनी में रहने वाले परिवार से मिलने के बाद उक्त बातें कहीं। आगे उन्होंने कहा कि इस इलाके में लगभग 120 परिवार पिछले 40–50 वर्षों से रह रहे हैं। रेलवे ने 51 परिवारों को रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर 3 जून तक जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। आगे विधायक ने कहा कि रेलवे अचानक नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कह रही है। यहां रहने वाले लोग पालिका को टैक्स देते हैं, हम रेलवे से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन जबरन हटाने की कोशिश हुई तो प्रतिरोध किया जाएगा। अगर उनके पास डंडा है, तो हमारे पास भी मुगड़ा है। इतने वर्षों से इलाके में रह रहे इन परिवारों को बेघर करना अन्याय होगा। स्थानीय लोग पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि नोटिस जारी होने बाद से निवासियों की नींद उड़ गयी है। नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोग आंदोलन की तैयारी में हैं।