

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनके बाहरी वाले बयान का गलत मतलब निकाला गया है। सीएम के अनुसार उन्होंने यहां रहने वाले किसी को भी बाहरी नहीं कहा है। शुक्रवार को गिरीश पार्क में कालीपूजा के उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि मैंने किसे बाहरी कहा? मैंने एक राजनीतिक पार्टी को कहा था जो चुनाव के समय बाहरी लोगों को लाती है। मैंने अपने पार्षदों को और पार्टी के लोगों को सतर्क किया था कि आपलोग यह नजर रखें कि किसी को कोई जोर जबरदस्ती ना हटा सके। इस बार कई मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में भी पानी जमा था। इसका कारण यह था कि ड्रेजिंग की व्यवस्था ठीक नहीं थी। मैंने पार्षदों को अलर्ट किया था कि कई बार फ्लैट दे दिया जाता है और दस्तावेज सही नहीं होते हैं। जलजमाव और ड्रेजिंग, विद्युत इन सभी को लेकर अलर्ट किया गया था। मगर बातों को गलत तरीके से पेश किया गया। बाहरी लोगों से उनका मतलब एक राजनीतिक पार्टी से था जो यहां हमारे वोटरों के नाम के बगल में आपलोगों ने देखा है दस बारह लोगों के लोगों के नाम दे देती है। इसका मतलब है कि यहां के मतदाता भी वोट नहीं दे सके। सीएम ने हिन्दीभाषियों को लक्ष्य कर कहा कि यहां रहने वाले लोग बंगालियों से भी ज्यादा बंगाली हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं और उनसे प्यार करती हूं। हर उत्सव में शामिल होती हूं। उन्होंने भाजपा का नाम लिये बिना निशाना साधा और आरोप लगाया कि चुनाव के नाम पर कुछ बाहरी लोग आ जाते हैं जिनके पास पैसा है वे फ्लैट खरीद लेते हैं। यहां बता दें कि सीएम हाल में वर्चुअली भवानीपुर में आयोजित विजया सम्मिलनी के उनके वक्तव्य को गलत ढंग से पेश करने पर स्पष्टीकरण दे रही थीं। इस दिन गिरीश पार्क फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल के उद्घाटन मौके पर सांसद जून मालिया, मंत्री सुजीत बोस, विधायक विवेक गुप्त, अतिन घोष, सुप्ति पांडे, संजय बख्शी, स्मिता बख्शी, श्रेया पांडे व अन्य कई उपस्थित थे।
बंगाल शांतिपूर्ण और सुरक्षित
इस दिन जानबाजार में कालीपूजा उद्घाटन से सीएम ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लोग यहां शांति से रह सकते हैं कहीं और वे इतनी शांति से नहीं रह सकते। दूसरे राज्यों में कितनी घटनाएं होती हैं? मैं नहीं चाहती कि मेरे राज्य में एक भी घटना हो लेकिन अगर कहीं कोई घटना हो जाए, तो आप कहते हैं कि बंगाल सुरक्षित नहीं है? तो फिर आपलोग कैसे रह रहे हैं। रोजाना पथावरोध कर रहे हैं। कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में हुई घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या वे राज्य ज्यादा सुरक्षित हैं? उन्होंने कहा कि वह सभी धर्म का सम्मान करती हैं।
मुख्य बातें
सीएम ने हिन्दीभाषियों को बताया अपना, कहा : बंगालियों से भी ज्यादा बंगाली हैं यहां रहने वाले
चुनाव में बाहरी दखल का लगाया आराेप, बीजेपी पर साधा निशाना
पार्षदों और पार्टी नेताओं को किया सतर्क
फ्लैट खरीदकर वोटर लाये गये, सीएम का आरोप