'अफगान के लोगों को याद दिलाने की जरूरत नहीं',भारत ने किया पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अब तक पाकिस्तान के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया
'अफगान के लोगों को याद दिलाने की जरूरत नहीं',भारत ने किया पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश
Published on

नई दिल्ली - पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन हमले कर रहा है, जिनका भारतीय सेना कड़ा और प्रभावी जवाब दे रही है। भारत ने अब तक पाकिस्तान से भेजे गए कई ड्रोन्स को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान ने एक अजीब और निराधार दावा किया है। भारत सरकार ने एक सुबह की ब्रीफिंग में बताया कि जब पाकिस्तान की सेना भारत में झूठी सूचनाएं फैलाकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान उसके अधिकारियों ने यह हास्यास्पद आरोप लगाया कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है।

क्या बोले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ?

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत द्वारा अमृतसर की ओर मिसाइल दागने जैसी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई हैं। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा अफगान लड़ाकों पर किए गए हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। मिस्री ने यह भी कहा कि अफगान जनता को यह बताने की जरूरत नहीं है कि हाल के डेढ़ सालों में कौन सा देश कई बार अफगानिस्तान के नागरिक इलाकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बना चुका है।

मिसरी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की उस नाकाम कोशिश की आलोचना की जिसमें वह भारत सरकार को आंतरिक असंतोष के दबाव में दिखाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता इस बात से खासे संतुष्ट हैं कि भारतीय नागरिक अलग-अलग मुद्दों पर अपनी सरकार की आलोचना करते हैं।

मिस्री ने कहा कि शायद पाकिस्तान के लिए यह चौंकाने वाली बात हो सकती है, लेकिन वास्तव में यह एक जीवंत और खुले लोकतंत्र की विशेषता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान का इस वास्तविकता से अपरिचित होना कोई नई या हैरानी की बात नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in