खुद की तारीफ की जरूरत नहीं, संसद का विशेष सत्र बुलायें पीएम : खरगे

ऑपरेशन सिंदूर पर दिए भाषणों को लेकर कांग्रेस प्रमुख का प्रधानमंत्री पर तंज
खुद की तारीफ की जरूरत नहीं, संसद का विशेष सत्र बुलायें पीएम : खरगे
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री द्वारा दिये जा रहे भाषणों पर रविवार को सवाल उठाते कहा कि जब राष्ट्र की सुरक्षा की बात हो तो देश भर के सभी नेताओं को शांत रहना चाहिए। हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश दौर पर गये हुए हैं ऐसे में जब तक वह वापस नहीं आ जाते चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी भाषणों में अपनी प्रशंसा वाले बयान देने से बचना चाहिए। पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा हुआ है। खरगे ने फिर दोहराया कि सरकार इस मसले पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर स्थिति स्पष्ट करें।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे भाषण देने से बचना चाहिए। हमें पता होना चाहिए कि कब क्या बोलना है। राष्ट्रीय मामलों में एकता होनी चाहिए और अपने विरोधियों को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। देश भर के सभी नेताओँ को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर चुप रहना चाहिए। प्रधानमंत्री पहले कह चुके हैं कि उन्होंने सेना को पूरा अधिकार दिया है तो फिर वह अब क्यों बोल रहे हैं ?

पाकिस्तान ने भी संसद बुला ली, मोदी कब बुलायेंगे

खरगे ने कहा कि हमने इस मसले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है लेकिन सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलायी है और चर्चा कर रहा है। हममे से कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोलेगा। इससे पहले संसद सत्र बुलाने की मांग करते हुए खरगे ने कहा था रक्षा प्रमुख (सीडीएस) के बयान के बाद एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति को देश की रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को गुमराह किया गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किये जा रहे दावों को स्पष्ट करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी चुनावी तूफान में है। वह सशस्त्र बलों की वीरता का व्यक्तिगत श्रेय ले रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in