अध्यक्ष बनते ही नितिन नवीन को मिली विशेष श्रेणी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन को शीर्ष श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नवीन को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगा।
अध्यक्ष बनते ही नितिन नवीन को मिली विशेष श्रेणी की सुरक्षा
Published on

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन को शीर्ष श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नवीन को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगा। अधिकारियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को नितिन नवीन की सुरक्षा संभालने के निर्देश दिए थे।

अधिकारी ने बताया कि नितिन नवीन के देशभर के दौरों के दौरान सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो उनके साथ रहेंगे। 45 वर्षीय नितिन नवीन को मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा अध्यक्ष घोषित किया गया।

नितिन नवीन पांच बार बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और भाजपा का शीर्ष पद संभालने वाले पार्टी के अब तक के सबसे युवा नेता हैं। उनका चयन ऐसे समय हुआ है जब पार्टी आगामी प्रमुख राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठनात्मक आधार को और विस्तार देने की रणनीति पर काम कर रही है।

जेपी नड्डा को भी मिली थी ऐसी सुरक्षा

नवीन के पूर्ववर्ती जेपी नड्डा को भी सरकार की ओर से इसी तरह की सुरक्षा दी गई थी, जिसकी व्यवस्था सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा शाखा करती थी। केंद्रीय सुरक्षा सूची के तहत वीआईपी सुरक्षा कवर की श्रेणियां-सर्वोच्च जेड-प्लस (एएसएल) से लेकर जेड-प्लस, जेड, वाई, वाई-प्लस और एक्स श्रेणी तक होती हैं। सीआरपीएफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गांधी परिवार और कई अन्य नेताओं तथा विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में सीआरपीएफ लगभग 200 वीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।

अध्यक्ष बनते ही नितिन नवीन को मिली विशेष श्रेणी की सुरक्षा
इंजीनियर की मौत पर राहुल ने कहा: व्यवस्था का पतन, पर कोई जवाबदेही नहीं

जेड श्रेणी की सुरक्षा में क्या-क्या खास

सीआरपीएफ द्वारा दी जाने वाली जेड सिक्योरिटी में व्यक्ति के साथ 24 घंटे लगभग 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 4-6 सीआरपीएफ या एनएसजी या आईटीबीपी के कमांडो और बाकी राज्य पुलिस के जवान शामिल होते हैं। साथ ही घर पर भी गार्ड, एस्कॉर्ट गाड़ी, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, और जरूरत पड़ने पर बुलेटप्रूफ वाहन भी मिलते हैं; यह मध्यम से उच्च खतरे वाले वीआईपी, राजनेताओं या हस्तियों को दी जाती है।

इसके अलावा अन्य सुविधाओं में घर पर सुरक्षा कर्मी, एस्कॉर्ट (आगे-पीछे गाड़ी) और पायलट वाहन, बुलेटप्रूफ वाहन (आवश्यकतानुसार) और विशेष संचार उपकरण रहते हैं।

जेड और जेड प्लस में अंतर
जेड प्लस सुरक्षा जेड श्रेणी एक स्तर ऊपर है, जिसमें 55-58 जवान और 10-12 एनएसजी कमांडो होते हैं, जो हर समय और हर जगह सुरक्षा प्रदान करते हैं, जबकि जेड सिक्योरिटी में सुरक्षा विशेष अवसरों या मध्यम खतरे तक सीमित हो सकती है। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in