REP
टॉप न्यूज़
निमता में व्यक्ति का फंदे से झूलता शव बरामद
निमता : निमता थाना अंतर्गत फतुल्लापुर विवेकानंदपल्ली इलाके के निवासी हर्षवर्द्धन माइती (66) का शनिवार को उसके घर के बरामदे में फंदे से झूलता पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घर के निकट रहने वाले हर्षवर्द्धन के रिश्तेदारों की जब इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे फंदे से उतारा और कमरहट्टी के सागरदत्ता अस्पताल ले गये जहां जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। साथ ही व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत की सूचना पुलिस को दी गयी। न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो पाये। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी मानसिक तनाव के कारण ही व्यक्ति ने आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
