नए साल की छुट्टियों के बाद शेयर मार्केट सरपट दौड़ा

कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी निवेश का सिलसिला जारी रहने और एशियाई बाजारों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजारों को तगड़ा समर्थन मिला।
नए साल की छुट्टियों के बाद शेयर मार्केट सरपट दौड़ा
Published on

मुंबईः बिजली, बैंक एवं धातु शेयरों में मजबूत खरीदारी से शुक्रवार को प्रमुख इक्विटी सूचकांक निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 182 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 573 अंकों की तेजी दर्ज की गई।

कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी निवेश का सिलसिला जारी रहने और एशियाई बाजारों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजारों को तगड़ा समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 623.67 अंक चढ़कर 85,812.27 तक पहुंच गया था।

एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 26,328.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 193.45 अंकों की बढ़त के साथ 26,340 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर भी हासिल किया।

सकारात्मक आगाज

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "नए साल की छुट्टियों के बाद वैश्विक बाजारों ने 2026 का सकारात्मक आगाज किया जबकि मजबूत वाहन बिक्री ने घरेलू बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। तीसरी तिमाही के नतीजों की तरफ ध्यान केंद्रित होने के बीच निवेशक धारणा रचनात्मक बनी हुई है।"

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में सर्वाधिक 3.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल में भी गिरावट रही। व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.97 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.79 प्रतिशत की बढ़त रही।

नए साल की छुट्टियों के बाद शेयर मार्केट सरपट दौड़ा
महिंद्रा समूह CEO का सन्देश - बड़ा सोचिए, अच्छे से क्रियान्वयन कीजिए, आनंद लीजिए

बीएसई सेंसेक्स में 720.56 अंक की उछाल

इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 720.56 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की उछाल रही जबकि एनएसई निफ्टी में 286.25 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में भी कारोबार के दौरान मजबूती का रुख देखा गया। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नववर्ष के अवकाश पर बंद रहे थे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 32 अंक गिरकर 85,188.60 अंक और निफ्टी 16.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in