निकोबार फुटबॉल एसोसिएशन ने झूठे प्रचार पर दी चेतावनी

निकोबार फुटबॉल एसोसिएशन ने झूठे प्रचार पर दी चेतावनी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार फुटबॉल एसोसिएशन (एएनएफए) ने कुछ शरारती लोगों द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार पर चेतावनी दी है, जो खुद को एएनएफए का अध्यक्ष एवं सचिव घोषित कर रहे हैं। एएनएफए के मानद सचिव संजय मेशक ने एक संदेश में बताया कि अंडमान एवं निकोबार फुटबॉल एसोसिएशन के नाम से अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में केवल एक फुटबॉल एसोसिएशन है, जो अखिल भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध है। उन्होंने आगे बताया कि ताहिर अली एएनएफए के अध्यक्ष हैं, जबकि संजय मेशक मानद सचिव हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग खुद को एएनएफए का अध्यक्ष एवं सचिव घोषित करके एसोसिएशन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि गलत है। मेशक ने लोगों से आह्वान किया कि वे एसोसिएशन की भावी गतिविधियों के बारे में जानने के लिए उसके कार्यालय, सवियो मार्केट, ब्रिचगंज चौक, श्री विजयपुरम में आकर एसोसिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in