निकोबार एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने रक्तदान शिविर आयोजन में दिया सहयोग

निकोबार एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने रक्तदान शिविर आयोजन में दिया सहयोग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएनएसीएस) ने जी.बी. पंत अस्पताल के रक्त केंद्र, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के सहयोग से आईएनएस उत्क्रोश, लांबा लाइन और आरएसएन डॉलीगंज को उनके परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक दाताओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिसमें आईएनएस उत्क्रोश में 38 यूनिट और आरएसएन में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। हालांकि रक्तदान से पहले दाताओं की पात्रता की जांच की गई और उन्हें रक्तदान के महत्व और विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित किया गया। रक्त केंद्र, जी.बी. पंत अस्पताल और एएनएसीएस की एक तकनीकी टीम ने सुनिश्चित किया कि एकत्र की गई सभी रक्त इकाइयों की ट्रांसफ्यूजन-संक्रमणीय संक्रमणों के लिए पूरी तरह से जांच की गई। रक्तदाताओं को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। यह संयुक्त पहल स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने तथा समुदाय के लिए सुरक्षित और पर्याप्त रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और संस्थानों की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in