

नैहाटी : नैहाटी के कालीतला अधिवासी उन्नयन समिति की ओर से शुुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में नैहाटी के विधायक सनत दे, चेयरमैन अशोक चटर्जी, पार्षद पार्थप्रतिम दासगुप्ता, पूर्व पार्षद सुप्रवीर चौधरी, विष्णु अधिकारी, परेश सरकार, डॉ. आशीष मैत्रा, डॉ. देवदास चक्रवर्ती, डॉ. शांति रंजन सरकार, डॉ. नित्यानंद साहा व अन्य कई लोगों की उपस्थिति रही। सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा। विधायक सनत दे ने कहा कि इतनी गर्मी में भी जिन लोगों ने रक्तदान किया है, दरअसल उन्होंने अपनी ओर से मानवता की सर्वश्रेष्ठ सेवा की है।