उपाय के नाम पर महिला से लाखों रुपये ठगी के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

न्यू दीघा के होटल से पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा
newbkp
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

न्यू बैरकपुर : पति पर किया गया है काला जादू, दो महीने में हो जायेगी मृत्यु, ऐसा ही डराकर एक गृहिणी से 10 लाख रुपयों की ठगी करने के आरोप में बैरकपुर के न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त तांत्रिक सुब्रत राय को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त को न्यू दीघा के एक होटल से गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सुब्रत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर का रहने वाला है। न्यू बैरकपुर कमरसला के बटतल्ला की निवासी वह महिला पति के साथ पारिवारिक अशांति से परेशान थी। इस बीच वह मिदनापुर के गढ़बेता में अपनी बहन के घर गई थी, तभी उसकी मुलाकात तांत्रिक से हुई। तांत्रिक ने उससे कहा कि उसके पति पर काला जादू किया गया है। उसने कहा कि उसके पति की दो महीने के अंदर हार्ट ब्लॉकेज से मौत हो जाएगी। इस पर महिला ने तांत्रिक से उपाय पूछा तो तांत्रिक ने उससे कहा कि हर महीने उसे एक विशेष यज्ञ करना होगा। इस बहाने उसने साल 2021 से 2022 के बीच कई यज्ञ व उपाय के नाम पर उससे 10 लाख रुपये हड़प लिये। यहां तक कि पति की जानकारी के बिना पत्नी ने गहने बेच दिए और वह रुपये तांत्रिक के खाते में ऑनलाइन भेजती रही। हालांकि इस बीच पति को जब यह पता चला कि वह गहने बेच चुकी है तो उसने पत्नी पर दबाव डाला तो उसने सारी बात बता दी। आरोप है कि इस पर व्यक्ति ने तांत्रिक से संपर्क कर उससे ठगी के रुपये लौटाने को कहा मगर अभियुक्त ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और जगह भी बदल ली। आखिरकार पीड़ित दंपति ने अभियुक्त के विरुद्ध न्यू बैरकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत पर छानबीन करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया। उसे गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू की है। बताया गया है कि अभियुक्त ने ऐसी ही कई और महिलाओं को डराकर उनसे भी ठगी की है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in