न्यू बैरकपुर : न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार के बिलकांदा रायपाड़ा इलाके में अभियान चलाकर 18 किलो गांजा के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के नाम तिरस राय, मिठुन बराल व देबू राय बताया गया है। ये तीनों उसी इलाके के रहने वाले हैं। अभियुक्तों को शुक्रवार पुलिस ने बैरकपुर कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है। अभियुक्त इतनी अधिक मात्रा में गांजा की तस्करी कहां करने वाले थे, कहां से वे यह गांजा लेकर आये थे इसको लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।