

सन्मार्ग संवाददाता
कालिमपोंग : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' के तहत जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने और समुदाय आधारित बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से कालिमपोंग जिले में विभिन्न पहल की जा रही है। इसी कड़ी में कालिमपोंग ब्लॉक- I अंतर्गत तासिडिंग प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक विशेष बूथ स्तरीय सेवा शिविर और चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) समीरुल इस्लाम, 33 नंबर निर्वाचन क्षेत्र की सभासद सिनोरा नामचू, संयुक्त बीडीओ बुधेश लामा, बीडीएमओ संदेश तमांग, कर्माध्यक्ष नीलू सुब्बा, पंचायत प्रधान नीमा डोमा शेरपा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निकासी, सड़क मरम्मत तथा सुरक्षात्मक चारदीवारी से संबंधित मुद्दे उठाए। बीडीओ समीरुल इस्लाम ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक बूथ को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुरूप प्राथमिकताओं का निर्धारण कर विकास कार्य किए जा सकें। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों व सुझावों को 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। सभा को संबोधित करते हुए सभासद सिनोरा नामचू ने इस योजना को विकेंद्रीकृत विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से शासन जनता के और करीब आया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में उम्मीद की नई किरण जगी है। शिविर के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जो इस योजना के प्रति आमजन में जागरूकता और विश्वास का प्रतीक है। अधिकारियों ने बताया कि आगामी 3 नवंबर तक जिले के सभी बूथों पर इसी प्रकार के सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर गांव तक शासन की पहुंच सुनिश्चित हो सके।