कंस्ट्रक्शन साइट से चुरा ले गये थे ट्रक भर्ती सिमेंट, 3 गिरफ्तार

new barrackpore
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

न्यू बैरकपुर : न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने थाना इलाके के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण के लिए ट्रक में लोड कर रखे गये सिमेंट की चोरी हो गयी बोरियों को ना केवल जब्त किया बल्कि इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि अभियुक्तों ने चुराये गये सिमेंट को काफी कम कीमत में अशोकनगर के एक व्यवसायी को बेच दिया था जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने वह सिमेंट बरामद कर अभियुक्तों सुमंगल विश्वास, सुजीत रा व शंभू दास को शनिवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। गत कुछ दिनों पहले चोरी शिकायत न्यू बैरकपुर थाने में दर्ज करवायी गयी थी। मिली शिकायत पर छानबीन के क्रम में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ जहां चोरी कर सिमेंट की बोरियों को एक अन्य ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के नंबर को ट्रेस कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ा जिनके जरिये पुलिस को पता चला कि अभियुक्तों ने उसे कहा था कि सिमेंट की जरूरत नहीं होने के कारण वे इसे बेच देंगे। इसके लिए ही वे लोग ट्रक में सिमेंट लादकर अशोकनगर के उक्त व्यवसायी के पास पहुंचे थे। पुलिस ने अशोकनगर के व्यवसायी से पूछताछ के बाद उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों हाबरा के रहने वाले हैं। बताया गया है कि अभियुक्तों का यही लक्ष्य होता था जब वे किसी साइट पर चले रहे काम पर नजर रखते थे और मौका मिलते ही निर्माण सामग्रियों को चुराकर उसे कम कीमत में बेच देते थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in