नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म का आरोप, पड़ोसी युवक गिरफ्तार

पलाशीपाड़ा के राधानगर में घिनौनी वारदात; पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में किया पेश
Neighboring youth arrested for raping minor after forcibly making her drink alcohol
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के राधानगर इलाके में काली पूजा के त्योहार की रात एक बेहद घिनौनी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक नाबालिग लड़की को उसके पड़ोसी युवक ने घर से बुलाकर पहले जबरन शराब पिलाई, और जब वह बेहोशी की हालत में चली गई, तो उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घिनौनी वारदात का खुलासा:

बताया गया है कि काली पूजा की रात, जब आमतौर पर सभी लोग त्योहार के कारण देर रात तक जागते हैं, तब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पीड़िता नाबालिग थी और अपने घर के पास ही मौजूद थी। इसी मौके का फायदा उठाकर उसके पड़ोसी युवक, जिसका नाम सौमेन प्रमाणिक है, ने उसे बुलाया। आरोप है कि सौमेन प्रमाणिक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर या धमकाकर जबरदस्ती शराब (मद्यपान) पीने के लिए मजबूर किया।

शराब के प्रभाव से नाबालिग जल्द ही बेहोशी की हालत (अचेत) में चली गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत:

जब नाबालिग काफी समय तक घर में नहीं दिखी, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद वह किसी तरह घर लौटी, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं थी। परिजनों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पड़ोसी युवक सौमेन प्रमाणिक की घिनौनी हरकत के बारे में पूरी बात बताई।

घटना का पता चलते ही परिवार सदमे में आ गया। नाबालिग की मां ने बिना देर किए तुरंत पलाशीपाड़ा थाने में आरोपित युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

आरोपी गिरफ्तार और कानूनी कार्रवाई:

शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद, पलाशीपाड़ा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपित युवक सौमेन प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत गंभीर कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बुधवार को सौमेन प्रमाणिक को तेहट्ट अनुमंडल पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल था। इस घटना के बाद राधानगर इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है, और स्थानीय लोग आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in