एनसीसी कैडेट्स ने आईएनएस कोरा और मार्कोस बेस का दौरा किया

एनसीसी कैडेट्स ने आईएनएस कोरा और मार्कोस बेस का दौरा किया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : राष्ट्रीय एकता शिविर–2026 के तहत देश के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स ने भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस कोरा का शैक्षणिक एवं प्रेरणादायक दौरा किया। इस अवसर पर कैडेट्स को भारतीय नौसेना की कार्यप्रणाली, समुद्री सुरक्षा व्यवस्था और देश की रक्षा में नौसेना की भूमिका के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।

दौरे के दौरान कैडेट्स ने नौसेना घटक कमांडर से संवाद किया, जिन्होंने समुद्री सीमाओं की सुरक्षा, तटीय निगरानी और आपात स्थितियों में नौसेना की तत्परता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएनएस कोरा जैसे आधुनिक युद्धपोत समुद्री क्षेत्र में देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में एनसीसी आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल के.वाई. सिंह तथा नौसेना यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर रेयाज फारूक भी उपस्थित रहे।

कैडेट्स को युद्धपोत पर लगी आधुनिक हथियार प्रणालियों, संचार व्यवस्था, नेविगेशन सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने नौसेना के अधिकारियों और कर्मियों से संवाद कर यह समझा कि समुद्र में अभियानों की योजना कैसे बनाई जाती है और किस प्रकार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाता है। यह अनुभव कैडेट्स के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।

इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने जोडकिलान स्थित मार्कोस (Marine Commandos) बेस का भी दौरा किया। वहां उन्हें विशेष बलों के कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और परिचालन जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मार्कोस कमांडो अत्यंत कठिन परिस्थितियों में विशेष अभियानों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित होते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।

इस दौरान सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच संयुक्त समन्वय और संयुक्त अभियानों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कैडेट्स को बताया गया कि आधुनिक युद्ध परिदृश्य में तीनों सेनाओं का तालमेल देश की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

एनसीसी कैडेट्स ने इस पूरे अनुभव को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राष्ट्रीय एकता शिविर के तहत आयोजित यह दौरा कैडेट्स के लिए सीख और प्रेरणा का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in