कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर 21 दिन की कार्रवाई में 31 नक्सली मारे गये : सीआरपीएफ डीजी

‘यह नक्सली खतरे के अंत की शुरुआत है’
gp_singh_dgp_crpf
सीआरपीएफ के महानिदेशक जी पी सिंह
Published on

बीजापुर (छत्तीसगढ़) : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जी पी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिन तक व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि यह नक्सली खतरे के ‘अंत की शुरुआत’ है।

ad_gautam_dgp_chhattishgarh
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम

28 माओवादियों के शवों की पहचान हुई

सीआरपीएफ के महानिदेशक और छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिवसीय अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 31 माओवादियों के शव बरामद किये हैं, जिनमें से 28 की पहचान हो गयी है। छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद ने कहा कि अब तक मारे गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयां नष्ट

सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया, जो हथियार और आईईडी बनाती थीं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान के दौरान तथ्यों और सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद यह विश्वास किया जा सकता है कि मुठभेड़ों के दौरान कई वरिष्ठ माओवादी नेता या तो मारे गये या गंभीर रूप से घायल हो गये।

लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल किया

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने जो भी करने का लक्ष्य रखा था, हमने उससे कहीं अधिक हासिल किया है। हमें विश्वास और खुशी है कि यह अंत की शुरुआत है और हम 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सली हिंसा को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अत्यंत दुर्गम इलाका होने के कारण सुरक्षा बल सभी शवों को बरामद नहीं कर पाये हैं और न ही घायलों को गिरफ्तार कर पाये हैं।

भारी मात्रा में हथियार जब्त

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने 35 हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें स्वचालित, अर्द्ध-स्वचालित और देशी हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 450 आईईडी और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण के अलावा 12,000 किलोग्राम अन्य सामग्री जब्त की गयी है, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, बिजली उपकरण, नक्सल साहित्य शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी को नष्ट कर दिया, जहां जनरेटर, ड्रिल, मोटर और कटर मिले हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in