
कोलकाता: शारदीय नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा के भिन्न रूप को समर्पित होता है. आज 10 अक्टूबर, गुरूवार के दिन मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मां कालरात्रि को कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली देवी माना जाता है। मां कालरात्रि साहस और वीरता का प्रतीक हैं और मां की पूजा करने पर व्यक्ति को सिद्धि प्राप्त होती है। आज हम आपको बताएंगे किस तरह मां कालरात्रि की पूजा संपन्न की जा सकती है, मां का प्रिय रंग कौनसा है, मां को किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है और किन मंत्रों के उच्चारण से मां कालरात्रि की पूजा संपन्न की जा सकती है।
पूजा की विधि: