

कोलकाता: दुर्गापुर स्थित गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) के दो प्रशिक्षकों सुकांत कोनार और इंद्रनील मुखर्जी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण (वोकेशनल ट्रेनिंग) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला है। देशभर से चुने गए 16 पुरस्कार विजेताओं में ये दोनों प्रशिक्षक शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि पर अपने एक्स हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, गर्व के साथ साझा कर रही हूं कि दुर्गापुर के हमारे दो प्रशिक्षकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला है। यह सम्मान राज्य सरकार की विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने दोनों शिक्षकों, उनके परिवारों और राज्य की तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास व्यवस्था को बधाई दी। उनका मानना है कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि राज्य और देश के विकास में भी योगदान दे सकें। इस सम्मान से पश्चिम बंगाल की तकनीकी शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिली है।