

अहमदाबादः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को कहा कि वैश्विक अस्थिरता और भू-राजनीतिक स्थिति से उत्पन्न चुनौतियों के बीच भारत अडिग है। उन्होंने कहा कि 'नरेन्द्र मोदी नाम की अजेय सुरक्षा दीवार' के कारण ये चुनौतियां देश को प्रभावित नहीं कर सकती।
राजकोट में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) को संबोधित करते हुए अंबानी ने जोर देकर कहा कि दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह भारत का निर्णायक दशक है। वीजीआरसी का उद्घाटन रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री ने किया।
अंबानी ने कहा, 'दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, और वैश्विक राजनीतिक परिस्थितियां नई चुनौतियां और अनपेक्षित उतार-चढ़ाव ला रही हैं। लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा यह है कि ये चुनौतियां हमारे लोगों को नहीं छू सकतीं या परेशान नहीं कर सकतीं, क्योंकि भारत के पास नरेन्द्र मोदी नाम की अजेय सुरक्षा दीवार है।'उन्होंने यह भी कहा कि देश केवल भविष्य के लिए तैयारी नहीं कर रहा, बल्कि उसे सक्रिय रूप से आकार दे रहा है।
जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर
अंबानी ने कहा,'सौराष्ट्र और कच्छ से हम उद्योग जगत के लोग खुश हैं कि हम उस विकास और दिशा में भाग ले रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी के लिए दिखाया है।' अंबानी ने कहा कि रिलायंस गुजरात को भारत का कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनियां अगले पांच वर्षों में राज्य में अपना निवेश 3.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात लाख करोड़ रुपये कर देंगी।
अंबानी ने कहा,'रिलायंस गुजरात को भारत का एआई अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जामनगर में हम भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर बना रहे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य हर भारतीय के लिए किफायती एआई उपलब्ध कराना है।'
गुजरात में पांच सालों में 3.5 लाख करोड़ निवेश करेंगे
अंबानी ने गुजरात में अभूतपूर्व पैमाने पर निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई और कहा कि वह गुजरात में अपने निवेश को दोगुना कर देंगे। उन्होंने कहा, 'रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है। पिछले पांच वर्षों में हमने 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अगले पांच वर्षों में इसे दोगुना करके सात लाख करोड़ रुपये कर देंगे, जिससे हर गुजराती और हर भारतीय के लिए रोजगार, आजीविका और अधिक 'संपत्ति' (समृद्धि) का सृजन होगा।'अंबानी ने कहा कि रिलायंस स्वच्छ ऊर्जा और हरित सामग्री के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रतिबद्ध है।