ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ नैक परिदर्शन

ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ नैक परिदर्शन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जयगांव : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय जयगांव में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत स्वायत्त रूप से कार्यरत नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिशन काउंसिल अर्थात् नैक का दो दिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। यह दौरा पूरी तरह से आभासीय पटल (ऑनलाइन) पर था जिसके लिए पिछले कई दिनों से महाविद्यालय तैयारी कर रहा था। याद रहे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग ने पूरे राज्य भर के महाविद्यालयों के लिए इस नैक की मान्यता को हासिल करना अनिवार्य कर दिया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभिजीत कुमार डे ने कहा कि राज्य सरकार के इस संबंध में स्पष्ट निर्देश थे जिसके अनुसार महाविद्यालय ने नैक के इस दो दिवसीय भ्रमण को संपन्न कराया है। नैक की टीम के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय में मौजूद सुविधाओं, पठन-पाठन, पुस्तकालय, विद्यार्थियों के लिए मौजूद सुविधाओं इत्यादि सभी सुविधाओं का परिदर्शन किया और न केवल अपनी संतुष्टि जाहिर की बल्कि प्रशंसा भी की है। कई अड़चनों के बावजूद महाविद्यालय इस दो दिवसीय नैक के दौरे को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा पाया है। इसके लिए महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षाकर्मी एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। यह एक सामूहिक प्रयास था और मुझे यकीन है कि इस प्रयास में हम जरूर सफल होंगे। ध्यातव्य है कि कालचीनी ब्लॉक के जयगांव इलाके में स्थित ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय पिछले 25 वर्षों से इस इलाके में अपनी सेवा दे रहा है। यह केवल इस इलाके का ही नहीं बल्कि इस पूरे ब्लॉक का एक मात्र महाविद्यालय है। कई कठिनाइयों को पार करने के बाद आज महाविद्यालय इस स्थिति तक पहुंच पाया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने तमाम समाज सेवी संगठनों और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी महाविद्यालय से जुड़ने का और इसके विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in