

सन्मार्ग संवाददाता
नैहाटी : नैहाटी के शिवदासपुर थाना अंतर्गत आतिसारा ग्राम में गुरुवार की रात आम चुराने के आरोप में एक किशोरी सुदीप्त पंडित की पिटायी से मौत हो जाने को केंद्र कर घटना के दूसरे दिन भी इलाके में तनाव व्याप्त रहा। मिली जानकारी के अनुसार 17 साल के सुदीप्त की पिटायी करने के आरोप में मिली शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार की रात ही अभियुक्त फरहाद मंडल को गिरफ्तार कर लिया था हालांकि इस पर भी लोगों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। गुस्साये स्थानीय लोगों ने अभियुक्त को कड़ी सजा दिये जाने की मांग पर अक्राेश जताते हुए अभियुक्त के आम गोदाम में आगजनी की। साथ ही शुक्रवार को कल्याणी एक्सप्रेस वे राजेंद्रपुर मोड़ पर टायर जलाकर अवरोध कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि एक आम चुराने को लेकर किशोर की ऐसे निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। उनका आरोप है कि अभियुक्त फरहाद ऐसे ही इलाके में गुंडई करता था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है मगर वे चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे। अवरोध व इलाके में तोड़फोड़ की शिकायत पाकर इसदिन बैरकपुर के सीपी अजय कुमार ठाकुर भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर उनके सामने अपनी मांगे रखी। सीपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इलाके में पिकेटिंग करने का निर्देश दिया। सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि वह किशोर इलाके में किसी समारोह में शामिल होने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था जब उसे पास के आम बागान से जाने के दौरान पेड़ के नीचे आम गिरे दिखे। उसने कुछ आम उठाये तो आम बागान की रखवाली करने वाले फरहाद ने उन्हें रोका। उसके साथ मारपीट भी गयी। कुछ लोगों ने बताया है कि सुदीप्त जब भाग रहा था तब वह बागान में भागने के दौरान गिर भी पड़ा था। इसके बाद बागान में उसे अचेत पाया गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि आम बागान में भी सुदीप्त के साथ कुछ हुआ था या नहीं इसके लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो पाये कि उसकी पिटायी से या किसी अंदरुनी चोट से मौत हुई है। इस मामले में मिली शिकायत पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर कांचरापाड़ा के बासंती इलाके के निवासी सुदीप्त के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि सुदीप्त पंडित की पीट-पीटकर हत्या की गयी है मगर इस मामले को घुमाने की कोशिश की जा रही है यही कारण है कि उन्होंने पथावरोध कर अभियुक्तों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।