जूट मिल श्रमिक के दस्तावेज पर बनाया गया फेस पासपोर्ट !

naihati
Published on

नैहाटी : नैहाटी के इशाक सरदार रोड इलाके के निवासी जूट मिल श्रमिक आजाद मल्लिक और उसके परिवारवाले चिंतित हो उठे हैं। उनका आरोप है कि आजाद के दस्तावेजों से एक नकली पासपोर्ट बनाये जाने को लेकर उनसे पूछताछ की गयी जबकि श्रमिक और उसके परिवार का कहना है कि इस मामले से उनका कुछ लेना देना नहीं है। मामले में नैहाटी के विधायक सनत दे ने कहा कि लगभग 3 महीने पहले ही उन्हें केंद्रीय संस्था से आजाद के पता, आधार व वोटर कार्ड के जरिये एक नकली पासपोर्ट बनाये जाने को लेकर जांच की जाने का पता चला। इस पर उन्होंने खोज खबर ली और स्पष्ट किया कि आजाद व उसका परिवार लगभग 50 सालों से उक्त इलाके में रह रहा है। विधायक व श्रमिक का आरोप है कि उसके दस्तावेज का कहां, किसने, कब गलत उपयोग किया है इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है। विधायक ने कहा कि जरूरी है कि श्रमिक की ओर से उसके दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल किये जाने की पुलिस को जानकारी देते हुए थाने में शिकायत की जाये। श्रमिक और उसके परिवार को वे ऐसा करने को कहेंगे ताकि भविष्य में इस पर रोक लग सके। दूसरी ओर विपक्ष के नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त इलाके में कई विदेशी छिपकर कर रहे हैं जिसकी शिकायत पर ही केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है। इस मामले में नैहाटी पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नैहाटी थाने को नहीं मिली है और न ही किसी तरह की किसी एजेंसी ने हमसे संपर्क किया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो पीड़ित पुलिस में शिकायत कर सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in